29,695.40 करोड़ रुपए की नकद क़र्ज़ हद जारी : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

चंडीगढ़ : रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अधिकृत करने के उपरांत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा खऱीफ़ मार्किटिंग सीजन 2018 -19 के लिए 29,695.40 करोड़ रुपए की नकद क़र्ज़ हद (सी.सी.एल.) जारी कर दी गई है और सोमवार से आढ़तियों /किसानों के खातों में रकम ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह जानकारी खाद्य और सिवल सप्लाई विभाग, पंजाब के प्रवक्ता ने दी। 

प्रवक्ता ने आगे कहा कि अब तक 570.41 करोड़ रुपए की पेमेंट एडवायजज़़ जनरेट की गई हैं और किसानों /आढ़तियों से खऱीदी गई फ़सल के एवज़ में किसानों /आढ़तियों के खातों में इस राशि की डालने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी जायेगी।

जि़क्रयोग्य है कि पंजाब में 12 अकतूर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 691781 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। राज्य में स्थित विभिन्न खऱीद केन्द्रों से खऱीदे गये कुल 691781 मीट्रिकटन धान में से 665607 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 26174 मीट्रिक टन धान की फ़सल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदी जा चुकी है।

खरीद प्रक्रिया में शामिल एजेंसियों के विवरण देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि पनग्रेन द्वारा 207263 टन, मार्कफैड द्वारा 170426 टन और पनसप द्वारा 139962 टन धान की फ़सल खरीदी गयी है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम और पंजाब एग्रो फूडग्रेनज़ निगम द्वारा क्रमवार 63450 मीट्रिक टन और 76212 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी गयी है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा भी 8294 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY