27 नवंबर को दोबारा पंजाब आएंगे केजरीवाल, अध्यापकों के धरने में होंगे शामिल 

चंडीगढ़:आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय कन्वीनर एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार, 27 नवंबर को एक दिवसीय पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। पार्टी मुख्यालय से वीरवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।पार्टी के अनुसार मोहाली में पक्के तौर पर बैठे और पानी की टंकी पर चढ़े अध्यापकों के समर्थन में अरविंद केजरीवाल विशेष तौर पर दिल्ली से पंजाब पहुंच रहे हैं।

मोटापा घटाने के चक्कर में आप भी नहीं पीते दूध? जानें इसका खतरनाक असर

इससे पहले अपने दो दिवसीय पंजाब दौरे के दौरान पंजाब के शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधारों के लिए अध्यापकों को आठ गारंटी दिए जाने के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से अपील की थी कि वह (चन्नी) नौकरियों के लिए बीते समय से संघर्ष करते आ रहे योज्यता प्राप्त बेरोजगार अध्यापकों की मांगों को तुरंत मानें, ताकि वे धरनों से उठ जाएं और पानी की टंकियों से उतरकर खुशी-खुशी वापस अपने-अपने घर जा सकें और अध्यापकों को तरस रहे सरकारी स्कूलों में जाकर छात्रों को पढ़ाएं।

चीजे भूलने की आदत है तो करे यह उपाए जल्द करेगा असर || Dr. Harshinder Kaur ||

केजरीवाल ने चन्नी सरकार को चेतावनी भी दी थी कि यदि चन्नी सरकार ने संघर्षशील अध्यापकों के मामलों का तुरंत समाधान नहीं किया तो वह (केजरीवाल) स्वयं आकर इन बेरोजगार अध्यापकों के धरने में शामिल होने के लिए मजबूर होंगे।

LEAVE A REPLY