124 देशों में फैला कोविड-19 का डेल्टा वैरिएंट: डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि सर्वप्रथम भारत में मिला कोविड-19 का डेल्टा वैरिएंट 124 देशों में फैल चुका है जो पिछले हफ्ते तक 111 देशों में मिला था।

हाई ब्लड प्रेशर, शूगर, मोटापा सब छूमंतर Dr. Amar Singh Azad और Dr. khadar Vali

डब्ल्यूएचओ ने आशंका जताई है कि आने वाले कुछ महीनों में यह सबसे प्रभावी स्ट्रेन बन जाएगा। बकौल डब्ल्यूएचओ, भारत समेत विभिन्न देशों में अब 75% नए मामले इसी वैरिएंट के हैं।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY