1 अप्रैल 2020 से अब तक 1 लाख बच्चों ने माता-पिता में से एक या दोनों को खोया: बाल आयोग

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि 1 अप्रैल 2020 से 23 अगस्त 2021 तक कोविड-19 या अन्य कारणों से 1,01,032 बच्चों ने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को खोया।

एक मिनट में पता करें कि डिप्रेशन (Depression) है या नहीं || mental stress || Dr. Amar Singh Azad ||

एनसीपीसीआर के हलफनामे के अनुसार, इनमें से 92,475 बच्चों ने किसी 1 पेरेंट को खोया, 8,161 अनाथ हुए जबकि 396 लावारिस मिले।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY