स्वास्थ्य विभाग में 2984 पदों के लिए 31 अगस्त तक आवेदन लिये जाएंगे – बलबीर सिंह सिद्धू

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से घर-घर नौकरी देने के मंतव्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 2984 पदों के लिए 31 अगस्त तक आवेदनों की माँग की गई हैं। इस बात का प्रगटावा स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने एक प्रैस बयान के द्वारा किया।
स. सिद्धू ने बताया कि कोरोनावायरस के फैलाव के कारण सरकारी अस्पतालों में मरीज़ों की बढ़ रही संख्या के कारण स्थिति के साथ और प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह है और यह भर्ती इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मील पत्थर साबित होंगी। उन्होंने बताया कि इस बड़े स्तर पर हो रही भर्ती के अंतर्गत मैडीकल अफसर जनरल के 500, मैडीकल अफ़सर डैंटल 35, रेडियोग्राफ्र 139, मल्टीपरपज़ हैल्थ वर्कर (मेल) 200, मल्टीपरपज़ हैल्थ वर्कर (फीमेल) 600, ई.सी.जी.  टैक्रीशियन 14, मैडीकल लैबोरेटरी टैकनीशियन ग्रेड -298, फार्मासिस्ट (फार्मेसी अफ़सर) 482, ओपरेशन थियेटर सहायक 116 और वार्ड अटैंडैट के 800 पद शामिल हैं। इस संबंधी और जानकारी www.bfuhs.ac.in   वैबसाईट से ली जा सकती है।
उन्होंने आगे बताया कि पहले से सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों की सीधी भर्ती के द्वारा नियुक्ति में ऊपरी उम्र हद 45 साल तक करने की छूट की राह पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विभिन्न विंगों/संस्थाओं में ठेके/आउटसोर्सिंग के आधार पर पहले ही काम कर रहे मुलाजिमों की भर्ती के समय ऊपरी उम्र हद 45 साल तक करने में छूट दी गई है। हालाँकि, शैक्षिक योग्यता में किसी किस्म की ढील नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे मुलाजिमों के लिए ऊपरी उम्र हद 45 साल तक करने की छूट इस कारण की गई क्योंकि वह विभाग के कामकाज से अच्छी तरह वाकिफ़ हैं और कोविड -19 की महामारी के दौरान वे शानदार सेवाएं निभा रहे हैं। इसके अलावा, इन कर्मचारियों को अधिक से अधिक 10 नंबर तजुर्बे के देने का भी प्रस्ताव रखा गया है जिसके अधीन 1 साल के तजुर्बे के लिए 1 नंबर दिए जाएंगे।
जि़क्रयोग्य है कि पंजाब सरकार ने पदों को भरने की प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए डाक्टरों, पैरा मैडीकल और अन्य स्टाफ की भर्ती पंजाब लोक सेवा आयोग और पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के घेरे में से निकाल कर बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज़, फरीदकोट के द्वारा करने का फ़ैसला किया है। बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी के द्वारा इन पदों को भरने का फ़ैसला कोविड -19 की महामारी के दरमियान ज़रूरतों के मद्देनजऱ लिया गया है जबकि इससे पहले ग्रुप ए और बी की भर्ती पंजाब लोक सेवा आयोग और ग्रुप सी और डी की भर्ती अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के द्वारा की जाती है।

LEAVE A REPLY