अत्याधुनिक उपकरण कैंसर के इलाज में और ज्यादा कुशलता लायेगा
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचा सृजन करने की वचनबद्धता के अंतर्गत, स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल, संगरूर के लिए 15 करोड़ रुपए की लागत वाली नयी सिंगल फोटोन ऐमीशन कम्प्यूटिड टोमोग्राफी (सपैकट- सीटी) और पोज़ीटरोन ऐमीशन टोमोग्राफी ( पी. ई. टी. – सी. टी.) खरीदने की मंजूरी दे दी है।
नंगे पांव चलने के इतने फायदे, सुनकर रह जायेंगे आप हैरान।
यह जानकारी देते हुये स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार पंजाब भर में अत्याधुनिक हैल्थ केयर और डायगनौस्टिक सुविधाएं बनाने और मुहैया करवाने का पक्का संकल्प रखती है। उन्होंने कहा कि 100 आम आदमी क्लीनिक भी राज्य के लोगों को समर्पित किये गए थे, जहाँ कोई भी व्यक्ति अपने घर के आसपास स्वास्थ्य सेवाएं मुफ़्त प्राप्त कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के दूसरे हिस्सों में भी ऐसे और क्लीनिक जल्द ही शुरू किये जाएंगे।
बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज मिल रहा है पोस्ट आफिस की निवेश योजनाओं में।
स. जौड़ामाजरा ने बताया कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल, संगरूर के लिए ए. एम. सी. / सी. एम. सी. को 7.50 करोड़ रुपए की अतिरिक्त लागत के साथ खरीदने की भी मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि ‘‘इसके इलावा, सैस योजना की वसूली के लिए 60 करोड़ रुपए मंज़ूर किये गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि राज्य के खजाने में से अब तक 48.75 करोड़ रुपए निकाले जा चुके हैं।