चंडीगढ़, 27 मार्च:
पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने आज मलोट में अबोहर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अरुण नारंग पर हुए हमले की सख़्त निंदा की है।
आज यहाँ जारी एक बयान में स्पीकर ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल ना-बर्दाश्त योग्य ही नहीं बल्कि बहुत निंदनीय भी है कि लोगों के चुने हुए नुमायंदों के साथ बुरी तरह मारपीट की गई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी को भी कानून अपने हाथों में लेने की आज्ञा नहीं देंगे।’’ उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं का उद्देश्य किसानों के आंदोलन को बदनाम और कमज़ोर करना है।
स्पीकर ने पंजाब के डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस को दोषियों की पहचान करने और उनके खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने डीजीपी से इस घटना पर की गई कार्यवाही संबंधी समयबद्ध रिपोर्ट माँगी है।
-NAV GILL