चंडीगढ़:पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर इस महान नेता को श्रद्धा-सुमन भेंट किए हैं।
यहाँ से जारी अपने संदेश में संधवां ने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह जी ने अपने राज में सरबत के भले की प्रार्थना के अधीन एक ऐसा पृथक राज स्थापित किया, जहाँ उन्होंने हिंदु, सिख, मुसलमान सबको एक माला में पिरो कर रखा।
उन्होंने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह की इसी ख़ासियत के कारण सिख राज की तारीफ हर तरफ़ होती थी। उन्होंने महान नेता को याद करते हुए शेर-ए-पंजाब की बरसी के मौके पर उनको अपनी ओर से श्रद्धांजलि भेंट की।