स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को चुनाव अधिकारों के बारे में अवगत करवाने के लिए स्कूलों में चुनावी साक्षरता क्लबों के गठन के निर्देश

चंडीगढ़, 25 अक्टूबर:

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को चुनाव अधिकारों संबंधी संवेदनशील बनाने और चुनाव प्रक्रिया से अवगत करवाने के लिए स्कूलों में चुनावी साक्षरता क्लबों (ई.एल.सीज़.) गठन करने के निर्देश दिए हैं।

मिल गया कब्ज़ का पक्का समाधान! अब होगी पुरानी कब्ज़ भी दूर || Dr. Naveen Kumar || Constipation

पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला द्वारा विद्यार्थियों का बौद्धिक स्तर ऊँचा उठाने के लिए हर मौके को प्रयोग में लाने पर ज़ोर देने का जि़क्र करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन क्लबों में गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थियों को अपने चुनाव अधिकारों, चयन प्रक्रिया और मतदान की रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी अवगत करवाया जाएगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों को अच्छे नागरिक बनने के लिए शिक्षा दी जाएगी और उनके राजनैतिक अधिकारों सम्बन्धी लेख लिखने, पोस्टर बनाने, स्लोगन लेखन मुकाबले करवाए जाएंगे। यह क्लब नौवीं से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों के आधार पर बनाई जाएंगी। हर क्लब के लिए स्कूल स्तर पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

अब इस तरीके से फेफड़े होंगे मज़बूत, पुराना खांसी-जुकाम भी होगा दूर || Dr. Vijata Arya ||

प्रवक्ता के अनुसार नौवीं कक्षा को मतदान के महत्व, भारतीय चयन प्रणाली, भारतीय चयन प्रणाली की विशेषताएं, चुनाव आयोग, चुनाव आयोग के कार्यों, चयन प्रक्रिया, मतदान की किस्में और मतदान में विरोधी दलों की भूमिका आदि विषयों की गतिविधियां करवाई जाएंगी, जबकि दसवीं कक्षा के लिए भारतीय चयन विधि और प्रक्रिया, चुनाव आयोग की बनावट, चुनाव आयोग के काम, सार्वजनिक जनादेश और विरोधी दलों की भूमिका जैसी गतिविधियां करवाई जाएंगी। इसी तरह ही बाहरवीं के लिए चयन प्रणाली, मतदान के ढंग, चुनाव आयोग के कार्यों आदि की गतिविधियां करवाई जाएंगी।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY