स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और ‘जल शक्ति अभियान’ के अधीन विद्यार्थियों को तैयारी करवाने के लिए स्कूल प्रमुखों को निर्देश

चंडीगढ़, 16 अप्रैल:
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और ‘जल शक्ति अभियान’ के अधीन विद्यार्थियों को तैयारी करवाने के लिए स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए हैं।
इसकी जानकारी देते हुए आज यहाँ स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और ‘जल शक्ति अभियान’ के अंतर्गत प्राईमरी, मिलड, हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों को गतिविधियां करवाने के लिए अध्यापकों को कहा गया है।

क्या और कैसे खाएं नवरात्रि में जो दिन भर बनी रहे एनर्जी || Dr. Hk Kharbanda ||

इस दौरान जल, जल संसाधन, मौसम, जलवायु, प्राकृतिक संसाधनों, प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन, वायु और जल प्रदूषण से संबंधित विषयों की विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी।
भारत सरकार ने ‘जल शक्ति अभियान’ नाम की स्कीम इसी साल मार्च में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर शुरू की थी और अब इसको ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ प्रोग्राम के साथ जोड़ दिया गया है।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY