स्कूल में चीन के सामान के बायकॉट का दिया संदेश

पटियाला के सरकारी विक्टोरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल गुरप्रीत कौर की अगुआई में पंजाब दिवस पर चीन के निर्मित सामान के बायकॉट का संदेश दिया। मां सेवा सोसायटी के प्रधान गुरजोत गोल्डी ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत कर विद्यार्थियों को विदेशी सामान न खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि चीन के बने सामान को हम सभी भारतीय यदि खरीदना बंद कर स्वदेशी सामान की खरीदारी करे। तो हमारे देशवासियों के व्यापार में वृद्दि होगी। इसे हमारा देश वित्तीय रुप से भी  मजबूत होगा। समागम में स्कूल प्रिंसिपल गुरप्रीत कौर ने चीन निर्मित सामान न खरीदने की शपथ भी दिलाई। वहीं समागम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत पेश किए। इस मौते पर हरजीत कौर, परमजीत कौर, दिनेश व अन्य स्टाफ खास तौर से मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY