चंडीगढ़, 4 नवम्बर:
पंजाब सरकार ने स्कूलों की गतिविधियों पर नजऱ रखने के लिए जि़ला स्कूल शिक्षा सुधार टीमों का गठन कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए आज यहाँ स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि संबंधित जि़ला शिक्षा अफ़सर (सै.शि.) जि़ला शिक्षा सुधार टीम के प्रमुख होंगे। यह टीमें अपने जि़ले के संबंधित डी.एम. /बी.एम. के साथ संबंध कायम रखेंगी और ‘पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब’ की गतिविधियों के अनुसार अपनी योजना तैयार करके शिक्षा के गुणात्मक सुधारों के लिए सहयोग करेंगे।
100 सालों तक लीवर नहीं होगा DOWN, यह है असली खुराक || Dr Arun Sharma |
प्रवक्ता के अनुसार यह टीमें पंजाब अचीवमेंट सर्वे, स्मार्ट स्कूल प्रोजैक्ट, इंग्लिश बूस्टर क्लब, वैलकम लाईफ़, बड्डी ग्रुप, मिशन शत प्रतिशत और दाखि़ला मुहिम जैसे चल रहे प्रोजेक्टों के कामों को सफलतापूर्वक सम्पूर्ण करने में सहयोग देंगी। यह टीमें अपने जि़ले के स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में तबदील करने के लिए स्कूल मुखियों, अध्यापकों और दूसरों को प्रेरित करेंगी। इसके साथ ही यह कोविड-19 के सम्बन्ध में सरकार की तरफ से जारी हिदायतों की पालना हेतु स्कूल मुखियों को गाईड करेंगी।
खतरनाक नहीं है सोराइसिस का रोग ये है इसे जड़ से खत्म करने का प्राकृतिक तरीका || Dr Sujata Arya ||
-Nav Gill