चंडीगढ़, 16 सितम्बर:
पंजाब राज्य के डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी ने आज यहाँ राज्य के तीनों ही सरकारी मैडीकल कालेजों के प्रिंसिपल को हिदायत की कि वह कालेजों के अस्पतालों में आक्सीजन गैस सिलंडरों की सप्लाई को और पुख़ता बनाने और ज़रूरत से 200 सिलंडर अतिरिक्त हर समय अपने स्टोरों में उपलब्ध रखें। इस मौके पर उन्होंने आक्सीजन गैस सप्लायरों को टैलिफ़ोन के द्वारा बात करके हिदायत की कि वह आक्सीजन गैस सप्लाई को सुचारू तरीके से अस्पतालों को पहुँचता करना यकीनी बनाएं।
मिल गया बालों को झड़ने व सफेद होने से रोकने का प्राकृतिक तरीका || Dr Om Parkash Anand ||
आज यहाँ अपनी सरकारी रिहायश पर सरकारी मैडीकल कालेजों के प्रिंसिपल के साथ कोविड-19 के कारण पैदा हुई स्थिति के कारण सरकारी मैडीकल कालेजों के अस्पतालों की तरफ से लोगों को दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की गई और हिदायत की कि लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत पेश न आने दी जाये। उन्होंने अस्पतालों में साफ़ सफ़ाई पर और ज़ोर देने के भी आदेश दिए।
नगर निगम कर्मचारियों के दो पक्ष आपस में भिड़े घटना CCTV में हुई कैद
श्री सोनी ने मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों को हिदायत की कि मैडीकल कालेजों की तरफ से जो भी माँग की जा रही है उसे तुरंत पूरा करना यकीनी बनाया जाये। इस मौके पर उन्होंने पंजाब राज्य के तीनों ही मैडीकल कालेजों के प्रिंसिपल को मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से प्राप्त एक-एक करोड़ के चैक भी भेंट किये गए जो कि करोना वायरस से पीडि़त मरीज़ों के इलाज के लिए ज़रुरी कामों पर ख़र्च किये जाएंगे। श्री सोनी ने मुख्यमंत्री के इस कदम के लिए उनका धन्यवाद भी किया।
क्यों और कैसे लगते हैं इंसान को रोग ? अब तक के बड़े खुलासे || Yogain Shah ||
डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान विभाग के प्रमुख सचिव श्री डी.के. तिवाड़ी ने मीटिंग के दौरान जानकारी दी कि मुख्य सचिव पंजाब जी की तरफ से बीते कल ही राज्य के सरकारी मैडीकल कालेजों के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि जारी करने को मंजूरी दे दी है जोकि जल्द ही कालेजों को मिल जायेगी। उन्होंने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री पंजाब और मुख्य सचिव पंजाब का धन्यवाद किया। मीटिंग में डायरैक्टर डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान डा. अवनीश कुमार भी उपस्थित थे।
नगर निगम कर्मचारियों के दो पक्ष आपस में भिड़े घटना CCTV में हुई कैदनगर निगम कर्मचारियों के दो पक्ष आपस में भिड़े घटना CCTV में हुई कैद
-Nav Gill