13 August 2021,
गृह मंत्रालय ने दिल्ली में डीसीपी, सीपी सचिवालय के रूप में कार्यरत केपीएस मल्होत्रा को ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए पदक 2021’ से सम्मानित किया।
आज ( 13th August 2021 ) का इतिहास || Aaj ka itihas || HISTORY||
उन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में काम किया है और सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग्स मामले की जांच करने वाली एसआईटी का भी नेतृत्व कर रहे थे। मल्होत्रा के अलावा दिल्ली पुलिस के छह अन्य कर्मियों को भी यह पुरस्कार दिया गया।
-NAV GILL