चंडीगढ़, 14 नवंबर:
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आज पंजाब के लोगों को रौशनी के त्योहार दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की तहे दिल से बधाई दी।
बिना दवाई के अब केवल हाथ लगाने से दांत दर्द होगा दूर, जानें तरीका || Dr. A. K Jain ||
सुंदर शाम अरोड़ा ने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार बुरायी पर अच्छाई की जीत और रौशनी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सिखों के लिए इस दिवस की महत्तवता यह है कि 1619 ईसवी को इस दिन सिखों के छठे गुरू श्री हरगोबिन्द साहिब 52 पहाड़ी राजाओं समेत ग्वालियर के किले से रिहा हुए थे और इस दिन हरमंदिर साहिब की सजावट देखने योग्य होती है।
आंखों की रोशनी को तेज करने का अचूक उपाय || Dr. Naveen Kumar ||
दीवाली के जश्न के मौके पर उन्होंने राज्य के लोगों को अच्छी सेहत, ख़ुशहाली और खुशियों के साथ इस पवित्र त्योहार को मनाने का संदेश दिया और शुभकामनाएँ दीं।
-Nav Gill