चंडीगढ़, 29 अप्रैल:
स्कूली विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ‘सी.एस.आई.आर. (काउंसिल ऑफ साईंटिफिक एंड इंडरस्ट्रियल रिसर्च) इनोवेशन अवॉर्ड’ के लिए करवाए जा रहे मुकाबले के लिए एंट्रियां भेजने के लिए आखिरी तारीख़ 30 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है।
ऐसे बढ़ा सकते हैं प्राणवायु स्तर (Oxygen Level) || Dr. Prataprao Deshmukh ||
इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘सी.एस.आई.आर. इनोवेशन अवॉर्ड’ के लिए मुकाबला स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा करवाया जा रहा है। इस मुकाबले में 12वीं तक पढऩे वाले हरेक विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं, परन्तु उसकी उम्र पहली जनवरी 2021 तक 18 साल से कम होनी चाहिए। इस मुकाबले के विजेताओं को 15 अवॉर्ड दिए जाएंगे। पहला इनाम एक लाख रुपए का होगा, जबकि दो इनाम 50-50 हज़ार रुपए, तीन इनाम 30-30 हज़ार रुपए, चार इनाम 20-20 हज़ार रुपए और पाँच इनाम 10-10 हज़ार रुपए के दिए जाएंगे। यह अवॉर्ड सी.एस.आई.आर. के स्थापना दिवस के मौके पर 26 सितम्बर 2021 को दिए जाएंगे।
-NAV GILL