कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ दिन पहले अमृतसर में हुए भयानक रेल हादसे में पीडि़त पांच परिवारों की अपनी आमदनी में से 40 हजार रुपये की मासिक मदद करने की घोषणा की है। मंत्री सिद्धू ने बताया कि इन परिवारों में कोई भी कमाने न होने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है। रेल हादसे में पीडि़त एक परिवार को 10 हजार, चार पीड़ित परिवारों को 7500 रुपये मासिक राशि प्रदान की जाएगी। इन पांचों परिवार के बैंक अकांउट नंबर ले लिए गए हैं। हर माह की पहली तारीख को उक्त राशि इन के खातों में ट्रांस्फर कर दी जाएगी। मंत्री सिद्धू ने बताया कि वह रेल हादसे में पी़ड़ित में अन्य परिवारों की भी जानकारी एकत्रित कर रहे है। जिनके परिवार में कोई भी कमाने वाला सदस्य नहीं हैय़ उन परिवारों की भी आर्थिक रुप से मदद की जाएगी।