-महंगाई भत्ता 15 हजार करने की मांग
पटियाला स्थित दा क्लास फोर्थ गवर्नमैंट इंप्लाईन यूनियन पंजाब और पंजाब सबार्डिनेट सर्विसिस फेडरेशन की ओर से भाखड़ा मेन लाईन सर्कल कांप्लेक्स में तीसरा और चौथा दर्जा मुलाज़िमों व टेक्नीकल मुलाजिमों ने संयुक्त रुप से सिंचाई मंडल देवीगढ़ कार्यालय समक्ष लंबे समय से लंबित मांगों की अनदेखी होने के विरोध में रैली कर विरोध जताया। प्रदर्शन की अगुआई प्रधान दर्शन सिंह लुबाना ने की।
प्रदर्शन को संबोधित करते प्रधान लुबाना ने कहा कि सरकार जानबूझ कर मुलाजिमों की मांगों को स्वीकार नहीं कर रही है। चौथा दर्जा मुलाजिमों को त्यौहार का कर्ज मंहगाई को देखते हुए कम से कम 15 हजार रुपये किया जाए। मौजूदा समय कर्ज की राशि मात्र सात हजार रुपये है। इस कर्ज़ को कांट्रैक्ट और दैनिक वेतन भोगी मुलाजिमों पर भी लागू करने के आदेश जारी किए जाएं। प्रदर्शन दौरान सरकार की मुलाजिम व शिक्षक विरोधी नीतियों की आलोचना की गई। रैली दफ्तर से शुरु हो कर त्रिपड़ी मोड पर स्थित पुडा ग्राउंड पर जाकर संपन्न हुई। प्रदर्शन के दौरान महा सचिव मोहन सिंह नेगी, फेडरेशन ज़िला प्रधान जगमोहन सिंह नौलक्खा, बलबीर सिंह, काका सिंह, जोगा सिंह, बूटा सिंह रंधावा, सूरज यादव, बलजिन्दर सिंह, अमरजीत सिंह, राम कृष्ण, राम लाल रामा, जगजीत सिंह, रत्न सिंह, केसर सिंह, कुलबीर राईवाल, दर्शन सिंह, काका सिंह, वेद प्रकाश, रोहित कमार ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किए।