साधु सिंह धर्मसोत की तरफ से तरक्कियों के मौके पर रोस्टर रजिस्टर नियमों की यथावत पालना करने के आदेश

चंडीगढ़, 22 दिसंबर:
पंजाब के सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने राज्य के विभिन्न विभागों को तरक्कियों के मौके पर रोस्टर रजिस्टर नियमों की यथावत पालना करने की आदेश दिए हैं। एस.सी./बी.सी. अध्यापक यूनियन, पंजाब के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के बाद स. धर्मसोत ने इस सम्बन्धी हिदायतें भी जारी की।

इसे देखने के बाद बदल जाएगी आपकी जीवन शैली,बदलेगा नज़रिया || P K Khurana ||

स. धर्मसोत ने कहा कि यूनियन के सदस्यों की तरफ से उनके ध्यान में लाया गया है कि विभिन्न विभागों में अनुसूचित जातियों से सम्बन्धित कर्मचारियों की तरक्की के समय लापरवाही इस्तेमाल की जा रही है। उन्होंने राज्य के समूह जिला सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक अफसरों को रोस्टर रजिस्टर मेन्टेन करवाने और तरक्कियों के दौरान आरक्षण के नियमों की यथावता पालना यकीनी बनाने के आदेश दिए हैं।
स. धर्मसोत ने कहा कि तरक्कियों के दौरान बैकलॉग भरने को भी पहल दी जाये जिससे सबंधितों के बनते हक उनको दिए जा सकें। उन्होंने विभागीय जिला अधिकारियों को सम्बन्धित जिलों के विभिन्न विभागों के रोस्टर रजिस्टर मेन्टेन करने की मासिक प्रगति रिपोर्ट पेश की जाये, जिसकी विभाग की तरफ से समीक्षा की जायेगी।
स. धर्मसोत ने कहा कि नियमों के अनुसार रोस्टर रजिस्टर लागू न करने और तरक्कियों के दौरान आरक्षण नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध बनती विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को विभिन्न जिलों के रोस्टर रजिस्टर नियमों का उल्लंघन के मामले उनके ध्यान में लाने के लिए भी कहा।
स. धर्मसोत ने प्रतिनिधिमंडल की तरफ से उठाई अन्य विभिन्न जायज माँगें जल्द हल करने का भरोसा भी दिया। इस मीटिंग में एस.बी./बी.सी. यूनियन के सूबा मीत प्रधान श्री परमिन्दर भारतीय, इंचार्ज आर.टी.आई. श्री राज कुमार चैहान, मैंबर श्री रवीन्द्र सिंह रवि, श्री कुलविन्दर सिंह और जतिन्दर सिंह आदि उपस्थित थे।
-Nav Gill

LEAVE A REPLY