पटियाला के कस्बा घनौर में ज़मीन मामले और जबरन दुष्कर्म के आरोप में श्री आनंदपुर साहिब के अकाली सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा के भांजे पूर्वर चेयरमैन हरविंदर सिंह हरपालपुर सिहं तीन अन्य खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुलिस ने जांच भी शुरु कर दी है। फिलहाल इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। वह पति की जमीन का इंतकाल अपने नाम करवाना चाहती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात पूर्व चेयरमैन हरविंदर सिंह हरपालपुर, जसवीर सिंह व कुलवंत सिंह से हुई। उन्होंने उसे जमीन का इंतकाल करवाने का भरोसा दिया। इंतकाल करवाने से पहले उस के साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाए। इसके बाद उसकी ज़मीन को 50 लाख रुपए में विकवा दिया। उक्त राशि में से मुझे केवल 15 लाख रुपये ही दिए। बाकि राशि अभी तक नहीं प्रदान की। थाना घनौर प्रमुख अमनपाल सिंह ने बताया कि फिलहाल पीडि़ता के ब्यान पर धोखाधड़ी व जबरन दुष्कर्म का केस हरविंदर सिंह निवासी हरपालपुर, जसवीर सिंह व कुलवंत सिंह वासी बधौरा पर दर्ज किया गया। गौर हो हरविंदर हरपालपुर सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा के भांजा है। वह अकाली दल सरकार के दौरान मार्किट कमेटी पटियाला के चेयरमैन व खादी बोर्ड के निदेशक भी रहे। हरविंदर मौजूदा समय में अकाली दल में जिला सीनियर मीत प्रधान होने के अलावा सनौर से विधायक हरविंदर पाल सिंह चंदूमाजरा की गठित टीम में भी शामिल हैं।