जम्मू, 22 नवंबर
जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रविवार को करीब 160 मीटर लंबी सुरंग मिली। पाकिस्तान की तरफ से आतंकी घुसपैठ के लिए बनाई गयी इस सुरंग को बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाकर ढूंढ़ा।
अब माइग्रेन की होगी छुट्टी, आजमाएं ये तरीका || Acharya Mehul Shastri ||
बीएसएफ के आईजी एनएस जमवाल के साथ मौके पर पहुंचे जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि नगरोटा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ की जांच के बाद सुरंग का पता लगा है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से मिली कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां बीएसएफ के साथ साझा की थीं, जिसने काफी प्रयासों के बाद सुरंग का पता लगा लिया। बीएसएफ ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से शुरू होने वाली यह सुरंग अंतर्राष्ट्रीय सीमा से करीब 160 मीटर, बॉर्डर फेंस से 70 मीटर है और इसकी गहराई 25 मीटर है।
नहीं आएगी पैसे की कमी, इस आसान तरीके से सुधरेगा भविष्य || Ashish Goyal ||
संदेह है कि नगरोटा मुठभेड़ में मारे गये जैश-ए-मोहम्मद के चारों आतंकवादी इसी सुरंग के रास्ते पाकिस्तान से भारत में घुसे थे। ये आतंकवादी बृहस्पतिवार को ट्रक में छिपकर कश्मीर जाने की फिराक में थे, जिसे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टोल प्लाजा पर रोका गया और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चारों मारे गये। उनके पास से हथियार और गोलाबारूद का बड़ा जखीरा पकड़ा गया था। पुलिस के अनुसार ये आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में 28 नवंबर से होने वाले जिला विकास परिषद के चुनावों में खलल डालने की बड़ी साजिश को अंजाम देने आये थे।
-Nav Gill/ Agency