चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनाई गई ज़ीरो टॉलरेंस की नीति को मुख्य रखते हुए पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा चलाई गई मुहिम के दौरान गुरूवार को थाना शहना जि़ला बरनाला में तैनात पुलिस सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई) जोगिन्दर सिंह को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
यहां होती है सब की सभी मुरादें पूरी || KhatuShyam || Jai Shrri Shyam ||
आज यहाँ यह जानकारी देते हुए पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुलजि़म ए.एस.आई. जोगिन्दर सिंह को जुगराज सिंह निवासी शहना की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। अधिक विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास शिकायत की थी कि कुछ व्यक्तियों ने उसकी मारपीट की है, जिस कारण उस पार्टी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए उक्त मुलजि़म रिश्वत की माँग कर रहा है।
जो मां बच्चे को दूध पिलाने में सक्षम नहीं, उसके लिए मानव दुग्ध बैंक है वरदान || milk bank || mother
शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि वह इस काम के बदले उक्त ए.एस.आई. को 2500 रुपए पहले ही दे चुका है और अब कार्यवाही करने के लिए 4000 रुपए और माँग रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत में दर्ज तथ्यों और प्राप्त सबूतों की पड़ताल करने के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की रेंज पटियाला की एक टीम ने मुलजि़म ए.एस.आई. को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 4,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
घर से बाहर एक घर,अपने बच्चे को Hostel छोड़ने से पहले ये चीजे़ सुरक्षित करें। || Hostel life ||
इस सम्बन्धी उक्त मुलजि़म के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकदमा दर्ज किया गया है और अगली जाँच जारी है।