आरजीएनयूएल में आल इंडिया अंतर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप का आयोजन
पटियाला की राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी आफ लॉ में आल इंडिया अंतर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप का कमलजीत न्यूरोसाइकेट्री सेंटर, मुलतानी डेंटल अस्पताल व कनिष क्लीनिक के सहयोग से आयोजन किया गया। हेल्थ केयर, लाइफ स्टाइल रोग नामक थीम पर वाद विवाद, कविता पाठ, लेख मुकाबले व बुक टॉक मुकाबले करवाए गए। सवनूर सिंह व डॉ. सर्वजीत सिंह को अंबेसडर एक्सप्रेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण पंजाबी विश्व विद्यालय के फिजियोथरेपी विभाग के प्रोफेसर डॉ. नरकीश अरुमुगम ने किय़ा। समागम में सरकारी मोहिंदरा कॉलेज के डॉ. जोगिंदर पाल, डॉ. कमलजीत सिंह, डॉ. अमितोज सिंह मुलतानी ने बतौर विशिष्ट मेहमान शिरकत की। लॉ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. जीआईएस संधू, प्रबंधकीय अफसर कैप्टन एसपी सिंह समागम में खास तौर से आमंत्रित रहे।
चैंपिय़नशिप में मुंबई यूनिवर्सिटी, डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर, लखनऊ यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ, बनस्थाली विद्यापीठ राजस्थान, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अम़ृतसर, आर्मी इंस्टीट्यूट आफ लॉ मोहाली, रयाल बहारा कॉलेज आफ लॉ मोहाली, एमसीएम डीएवी कॉलेज फार वुमेन चंडीगढ, एसजीजीएस कॉलेज चंडीगढ़, एससीडी सरकारी कॉलेज लुधियाना, जीएसेसडीजेस खालसा कॉलेज पटियाला, मुलतानी मल मोदी कॉलेज पटियाला, सरकरी गर्लस कॉलेज पटियाला, लक्ष्मी बाई डेंटल कॉलेज पटियाला, पटियाला कॉलेज आफ एजुकेशन और मेजबान संस्थान के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
रजिस्ट्रार डॉ. जीआईएस संधू ने बताया कि एससीडी सरकारी कॉलेज लुधियाना के सवनूर सिंह, खालसा कॉलेज पटियाला के डॉ. सर्वजीत सिंह को अंबेसडर एक्सप्रेश्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। जबकि एमसीएम डीएवी कॉलेज फार वुमेन चंडीगढ की रिया सिंह ने पहला, मेजबान संस्थान के गौरव पांडे ने दूसरा पुरस्कार हासिल किया। एलोकेशन मुकाबले में एससीडी सरकारी कॉलेज लुधियाना के नमन गर्ग ने पहला, वीइएस कॉलेज मुंबई की हर्षा मेनन ने दूसरा, बुक टॉक मुकाबले में एससीडी सरकारी कॉलेज लुधियाना की ऋतिका रत्न ने पहला, मुलतानी मल मोदी कॉलजे पटियाला की निशिता ने दूसरा, कविता पाठ मुकाबले में खालसा कॉलेज पटियाला की उपिंदर कौर ने पहला, पटियाला कॉलेज आफ एजुकेशन की संगीता ने दूसरा, डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर की नवनीत कौर ने तीसरा, वाद विवाद मुकाबले में डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर ने पहला, रयात बाहरा कॉलेज आफ लॉ ने दूसरा पुरस्कार हासिल किया। वीईएस कॉलेज मुंबई की हर्षा मेनन और डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर की जसकिरणजीत कौर ने बेस्ट स्पीकर के पुरस्कार से नवाजा गया। डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर को बेस् टीम में विजेता और एससीडी सरकारी कॉलेज लुधियाना को उप विजेता घोषित किया गया। सहायक प्रोफेसर डॉ. नवलीन मुलतानी ने आमंत्रित मेहमानों का आभार व्यक्त किया।