सरकारिया द्वारा की गई सख्ती से नहरी पानी चोरी करने वालों के छूटे पसीने

– धान के मौजूदा सीज़न के दौरान पानी चोरी के 191 मामले किये दर्ज

– टेलों तक पानी पहुँचाने के लिए अधिकारियों को ख़ास हिदायतें

चंडीगढ़: नहरी पानी चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए पंजाब के जल स्रोत मंत्री श्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया की तरफ से विभाग के अधिकारियों को विशेष हिदायतें जारी की गई हैं। इन हिदायतों का पालन करते हुए विभाग की तरफ से पंजाब के अलग -अलग इलाकों को ख़ास तौर पर मालवा क्षेत्र के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में नहरी पानी चोरी के 191 मामले दजऱ् किए गए हैं।

श्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया ने बताया कि पानी की चोरी के कारण टेलों तक पानी न पहुँचने के बारे में उनके पास बहुत से किसानों ने शिकायतें की थीं। ख़ास तौर पर फिऱोज़पुर, अबोहर और अन्य जिलों की टेलों तक पानी न पहुँचने के कारण किसान परेशान थे। जल स्रोत मंत्री ने विभाग को नहरी पानी की चोरी तुरंत रोकने के लिए सख्ती बरतने के दिशा -निर्देश जारी किये थे जिसके बाद नहरी पानी की चोरी के अब तक 191 मामले दर्ज किये जा चुके हैं।

श्री सरकारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से धान का सीजऩ शुरू होने से पहले किसानों को भरोसा दिया गया था कि उनको नहरी पानी की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी और जल स्रोत विभाग इस मकसद की पूर्ति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए पंजाब सरकार हर संभव कोशिश कर रही है परन्तु जहाँ नियमों का उल्लंघना और पानी चोरी किया जा रहा है, वहाँ सरकार दोषियों को क्षमा नहीं करेगी। श्री सरकारिया ने जल स्रोत विभाग को यह हिदायतें भी दीं हैं कि नहरी पानी क्षमता अनुसार छोड़ा जाये जिससे किसानों को पानी की कोई कमी न आए।

नहरी पानी चोरी के मामलों संबंधी विस्तारपुर्वक जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि सिफऱ् फिऱोज़पुर नहरी सर्कल, फिऱोज़पुर में ही 118 मामले दर्ज किये गए हैं जिनमें से 26 मामले इस्टर्न नहरी डिविजऩ, 4 हरीके नहरी डिविजऩ और 88 अबोहर नहरी डिविजऩ के अलग -अलग थानों में दजऱ् करवाए गए हैं। इसके अलावा 45 मामले सरहिन्द नहरी सर्कल, लुधियाना में दर्ज करवाए गए हैं, जिनमें से फऱीदकोट नहरी डिविजऩ में 15, सिद्धवां नहरी डिविजऩ में 19, रोपड़ हैड वर्कस डिविजऩ में 3 और 8 मामले बठिंडा नहरी डिविजऩ के थानों में दर्ज करवाए गए हैं। इसी तरह आई.बी. सर्कल, पटियाला की मानसा डिविजऩ में 11 और बीएमएल सर्कल, पटियाला के देवीगढ़ डिविजऩ में नहरी पानी की चोरी के 17 मामले अलग -अलग थानों में दर्ज करवाए गए हैं।

LEAVE A REPLY