फलों और सब्जियों की गुणवत्ता और पैदावर बढ़ाने के लिए राज्य में टिशू कल्चर को उत्साहित किया जायेगा
राज्य किसानों की सहायता करने के लिए देश और दुनिया के माहिरों को सुझाव देने आगे आने का न्योता
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार द्वारा अगले पाँच साल में किसानों को गेहूँ और धान के फ़सली चक्र में से बाहर निकालने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे जिनको जमीनी स्तर पर लागू किया जायेगा। आज यहाँ पंजाब भवन में राज्य के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने एक उच्च स्तर प्रतिनिधिमंडल और कृषि और बाग़बानी विभाग के सीनियर अफसरों के साथ मीटिंग के दौरान दुनिया भर के कृषि माहिरों को न्योता दिया कि पंजाब के किसानों को गेहूँ-धान के वैकल्पिक लाभप्रद हल के लिए सुझाव दें जिनको लागू करने के लिए सरकार की तरफ से सहृदय यत्न किये जाएंगे।
ऐसा सत्य जिससे हर कोई अनजान, एक वीडियो ने खोला रहस्य
कृषि मंत्री ने कहा कि सब्जियों और फलों में टिशू कल्चर को उत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से रोड मेप तैयार किया जा रहा जिसके लिए माहिर अपने सुझाव कृषि विभाग के साथ सांझे करें। मंत्री ने कहा कि फलों और सब्जियों की पैदावर और मानक को बढ़ाने के लिए राज्य में टिशू कल्चर को उत्साहित किया जायेगा।
सड़क पर सावधानी ही आपका बचाव है ?
मंत्री ने कहा कि फल और सब्जियां बहुत देर संभाल कर नहीं रखी जा सकती। राज्य से दूर-दूराज देश और विदेशों में फल और सब्जियाँ भेजना सस्ता नहीं पड़ता क्योंकि राज्य की सरहदों से बंदरगाहें बहुत दूर हैं और पहले बंदरगाह पहुँचने में कई- कई दिन लग जाते हैं और उसके बाद समुंदरी रास्ते के द्वारा दूसरे देशों तक पहुँचने में कई दिन लग जाते हैं तब तक फल और सब्जियां ख़राब हो जाती हैं। इसी तरह हवाई जहाजों के द्वारा फल और सब्जियां भेजना भी किसानों को किफायती नहीं पड़ता क्योंकि हवाई जहाज़ के द्वारा खर्चा ही बहुत पड़ जाता है।
‘Monkey Pox’ से हो जाए सावधान, जान लें लक्षण और बचाव के ये उपाय
कुलदीप धालीवाल ने कहा कि राज्य में ही सीधा मंडीकरण ढांचा खड़ा करने के लिए भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार द्वारा राज्य में किसानों के लिए छोटे कोल्ड स्टोर और पैक हाउस बनाऐ जाएंगे जिससे किसान फलों और सब्जियों को कई दिन संभाल कर रखा जा सके और बढ़िया मूल्य पर किसान सीधा उपभोक्ताओं को बेच सकें।
Khulasa News Ka : बच्चे ने बैंक से उड़ाए लाखों रुपए | SBI Bank Loot
इस मौके पर कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सरवजीत सिंह, डायरैक्टर गुरविन्दर सिंह, बागवानी विभाग की डायरैक्टर डॉ. सलिन्दर कौर, केंद्रीय कृषि मंत्रालय से हरप्रीत सिंह, कृषि माहिर डॉ. एस. एन चंडाक और अमित भारद्वाज भी उपस्थित थे।