संधवां द्वारा श्री दरबार साहिब के नज़दीक सरायों को जी. एस. टी. के घेरे में लाने के फ़ैसले की निंदा

केंद्र सरकार तुगलकी फ़रमान तुरंत वापस ले – स्पीकर

चंडीगढ़: पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने श्री दरबार साहिब, अमृतसर के नज़दीक सरायों को जी. एस. टी. के घेरे में लाने की निंदा की है। यहाँ से जारी बयान में संधवां ने कहा कि गुरू घर के दरवाज़े समाज के हर वर्ग, हर धर्म के लिए 24 घंटे खुले रहते हैं। गुरू का लंगर और गुरू घरों की सरायें राहगीरों और श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा सहारा हैं।
धमकियों का Pakistan Connection, 45 हज़ार छात्रो को पढ़ा रहा 12 साल का लड़का
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से श्री दरबार साहिब, अमृतसर के नज़दीक सरायों पर 12 प्रतिशत जी. एस. टी लगा के मुगलों की तरफ से जज़िया कर वसूलने की याद ताज़ा करवा दी है। उन्होंने माँग की कि केंद्र सरकार अपने इस फ़ैसले को तुरंत वापस ले जिससे इससे देश-विदेश की सारी संगत में एक अच्छा संदेश जाये। उन्होंने कहा कि इन सरायों का मकसद कोई लाभ कमाने नहीं है बल्कि यह सरायें सिख धर्म की विलक्षण रिवायत अनुसार श्रद्धालुओं को आरामदायक आश्रय उपलब्ध करवाती हैं।

LEAVE A REPLY