पंजाबी फिल्म छिंदा ते राणो की शूटिंग का शुभारंभ-अफगान बच्चों को आत्मघाती बंबर बनाने की कहानी पर आधारित है फिल्म तोरबाज़
बॉलीवुड व पॉलीवुड में समानांतर अपने अभिनय से दर्शकों को अपना मुरीद बनाने वाले अभिनेता गैवी चहल शीघ्र ही बॉलीवुड में संजू बाबा के नाम से विख्यात संजय दत्त संग फिल्म तोरबाज में अभिनय करते दिखाई देंगे। एक था टाइगर और टाइगर अभी जिंदा में बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान व कटरीना कैफ संग विलेन के दमदार रोल के बाद बॉलीवुड में गैवी किसी परिचय की पहचान नहीं रहे हैं। शाही शहर पटियाला निवासी गैवी ने अपने दौरे दौरान अपनी भविष्य की योजनाओं को साझा किया।
पंजाबी फिल्म छिंदा ते राणो की शूटिंग का शुभारंभ
अभिनेता गैवी ने बताया कि अफगानी बच्चों को आत्मघाती बंबर बनाने की कहानी पर आधारित फिल्म तोरबाज में संजय़ दत्त प्रमुख भूमिका में हैं। वेब सिनेमा के संचालक पुनीत सिंह, राजू चड्ढा और राहुल मित्रा द्वारा प्रोडयूस की गई फिल्म तोरबाज को गिरिश मलिक निर्देशित कर रहे हैं। फ़िल्म की कहानी और पटकथा गिरिश मलिक और भारतीय जाखड़ ने लिखी है। इस फिल्म में नरगिस फाखरी बतौर अभिनेत्री दिखाई देंगी। किर्गस्तान के ठंडे मौसम में शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब पोस्ट प्रोडेक्शन काा काम चल रहा है। गैवी बताया कि यह फ़िल्म अन्य फिल्मों से हट कर है। अफगानिस्तान में बच्चों को आत्मघाती बम बनने के लिए तैयार करने की कहानी पर आधारित फिल्म में बच्चों को किस तरह से बम धमाके करने के लिए तैयार किया जाता है। फिल्म का फिल्मांकन बेहद संजीदा है। वह इस फ़िल्म में अफगानी किरदार शायरयार में दिखाई देंगे। जो अफगानी स्टाइल में हिंदी बोलता है। फ़िल्म संजय दत्त के साथ अभिनय काम करना मेरे जीवन की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कभी भी अपने स्टारडम को सामने नहीं रखा। गैवी ने बताया कि उस की मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म ‘ये है इंडिया इस वर्ष के अंत तक सिलवर स्क्रीन की शोभा बढा देगी। एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है फिल्म में सलमान ख़ान संग अभिनय़ करने के बाद उनकी हिंदी फिल्मों में नई पहचान बनी है। इन दोनों फिल्मों में अबरार की भूमिका विशेष रही। अब तोरबाज में शहरयार की भूमिका से भी मुझे नई पहचान बनने की खास उम्मीद है। शीघ्र ही एक अनाम पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरु हो जाएगी। एक लंबे अर्से के बाद टीवी चैनल पर दिखाई दूंगा। फिलहाल टीवी चैनल पर प्रसारित श्री राधा कृष्ण सीरियल में विशेष भूमिका कर रहा हूं।