-बलबीर सिद्धू द्वारा पशु पालकों के लिए एडवायजऱी जारी
-पशु पालकों को पशुओं की सुरक्षा हेतु उचित प्रबंध करने के लिए किया सावधान
-दुधारू पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाये, कच्ची छत वाले स्थानों पर रखने से किया जाये परहेज़
चंडीगढ़: पंजाब के विभिन्न भागों में भारी बारिश के मद्देनजऱ राज्य के पशु पालन मंत्री श्री बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा पशु पालकों के लिए एडवायजऱी जारी की गई है। श्री सिद्धू ने कहा कि राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारणबाढ़ का अंदेशा जताया जा रहा है।
किसानों को दिए सुझावों में उन्होंने पशुओं के लिए ज़रुरी सुरक्षा प्रबंध करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि पशु पालक इस बात का ध्यान रखें कि दुधारू पशुओं को कच्ची छतों के नीचे न रखा जाये क्योंकि ऐसी छतें भारी बारिश में गिर जातीं हैं और इससे पशुओं का नुक्सान होता है। उन्होंने पशु पालकों से अपील की कि पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाये।
किसानों को पशुओं के लिए बड़ी मात्रा में हरे चारे को संचित करके रखने की सलाह भी दी। उन्होंने आम जनता को सावधानी बरतने और बिना किसी ज़रूरी काम से घर से बाहर न जाने के लिए अपील की। श्री सिद्धू ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी कठिन हालात से निपटने के लिए तैयार है और इसलिए सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने आम लोगों को अफ़वाहें फैलाने वालों से सचेत रहने, समझदारी से काम लेने और प्रशासन को सहयोग देने के लिए कहा है।