नई दिल्ली: श्री अमरनाथ यात्रा रद्द होने की खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है. श्राइन बोर्ड ने भी इस खबर की पुष्टि करने से इनकार कर दिया। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अतिरिक्त सीईओ श्री अनूप सोनी ने कहा कि एजे यात्रा को रद्द करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। एक बार अंतिम निर्णय हो जाने के बाद, तीर्थयात्रियों को श्राइन बोर्ड की वेबसाइट और समाचार पत्रों और चैनलों के माध्यम से आधिकारिक सूचना प्रसारित की जाएगी।
पंजाब का एक ऐसा स्कूल, जिस पर अब विदेशों की भी है बुरी नज़र, आखिर क्यों? देखो पूरी ख़बर…
श्री अमरनाथ बर्फानी लंगर संगठन के मुख्य सचिव राजन गुप्ता ने श्राइन बोर्ड से श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर तत्काल स्थिति स्पष्ट करने की अपील की है। अफवाहों से भंडारा प्रबंधकों और भक्तों में निराशा है। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल भी तीर्थयात्री भगवान शिव के दर्शन से वंचित रह गए थे। इस साल भी कैंसिलेशन नोटिस से तीर्थयात्री निराश हैं।
-NAV GILL