शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने स्कूलों को बाँटे स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार  

साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर/चंडीगढ़ : पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सैशन 2021-22 के अंतर्गत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कारों की अलग-अलग कैटेगरियों में प्रथम रहने वाले स्कूलों को आज यहाँ मुख्य दफ़्तर में करवाए गए समारोह के दौरान ईनाम और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

कैसे रिवर्स वाॅक करने से 40% घटा सकते है ज्यादा कैलोरी।

ईनाम विजेता स्कूल के प्रमुखों और अध्यापकों को बधाई देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि स्कूल प्रमुखों और उनकी टीम द्वारा किये जा रहे इस रचनात्मक कार्य से पंजाब राज्य का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने विजेता स्कूल के प्रमुखों और अध्यापकों से अपील की कि जैसे उन्होंने अपने स्कूलों को बेहतर बनाया है वैसे ही अपने साथ के स्कूलों को भी बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएं, जिससे अगले साल हमारे और अधिक स्कूल यह सम्मान हासिल कर सकें।

सोलह श्रृंगार तो सुने हैं, क्या सोलह सुखों के बारे में सुना है।जानिए कौनसे हैं सोलह सुख।

भारत सरकार द्वारा चलाई गई स्वच्छ भारत अभियान के अधीन अलग-अलग कैटागरियों के स्कूल का चयन किया गया था। चुने गए स्कूलों में सरकारी और निजी स्कूल शामिल थे। इस बार चुने गए ग्रामीण क्षेत्रों के एलिमेंट्री स्कूलों की ओवरआल केटेगरी में सरकारी मिडल स्कूल किंगरा (फरीदकोट), सरकारी प्राईमरी स्कूल इन्दरपुरा (पटियाला), सरकारी प्राईमरी स्कूल सुहाली (एस.ए.एस. नगर), सरकारी प्राईमरी स्कूल फतेहपुर (एस.ए.एस. नगर), सरकारी प्राईमरी स्कूल मुकन्दपुर (स.भ.स. नगर) और सरकारी प्राईमरी स्कूल कटारियां (स.भ.स. नगर) शामिल थे।

यदि नेगेटिव थाॅटस से छुटकारा नहीं मिल रहा तो एक बार यह अवश्य करें।

जबकि शहरी क्षेत्र के एलिमेंट्री स्कूलों की ओवरआल केटेगरी में सरकारी प्राईमरी स्कूल शेखूपुर (कपूरथला), गोल्डन इरा मिलेनियम स्कूल मंडी किल्यांवाली (श्री मुक्तसर साहिब), सरकारी प्राईमरी स्कूल चोहक कलाँ (जालंधर) और सरकारी प्राईमरी स्कूल सैंसी वेहड़ा अमलोह (फतेहगढ़ साहिब) शामिल थे।

अब नहीं होगा कोई कब्ज से परेशान, ऐसा नुस्खा किसी ने नहीं बताया होगा!

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के सेकंडरी स्कूलों की ओवरऑल केटेगरी में डी.ए.वी. इंटरनेशनल स्कूल वेरका चौंक अमृतसर (अमृतसर), सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल भवानीपुर (कपूरथला), सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल पक्की टिब्बी (श्री मुक्तसर साहिब), पायोनियर कॉन्वेंट स्कूल गुरमुख नगर मलेरकोटला (मलेरकोटला), की टाऊन स्कूल मलेरकोटला (मलेरकोटला) और के.वी. बरनाला (बरनाला) को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार दिया गया।

जोड़ों के दर्द का पक्का इलाज, घुटनों के ऑपरेशन से पहले जरूर देखें | D5 Channel Hindi

शहरी क्षेत्रों के सेकंडरी स्कूलों की ओवरऑल केटेगरी में सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल मॉडल टाऊन पटियाला (पटियाला), एस.जी.आर.एम. सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल ज़ीरा (फिऱोज़पुर), बी.वी.एम. किचलू नगर लुधियाना (लुधियाना) और सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल लडक़े अमलोह (फतेहगढ़ साहिब) को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सेल्फ हेल्प – चिंता छोड़ें सोच विचार करें।तारीफ़ सुनना किसे अच्छा नहीं लगता।

इसके अलावा अलग-अलग तरह की सबकैटेगरी के लिए भी 6 स्कूलों को सम्मानित किया गया, जिसमें सरकारी मिडल स्कूल किंगरा को कपैसिटी बिल्डिंग और बिहेवियर चेंज के लिए, कोविड-19 की महामारी से निपटने के लिए तैयारी और रिस्पॉन्स के लिए सैकरेड हार्ट स्कूल दुसांझ रोड मोगा (मोगा), साबुन से हाथ धोने की सफ़ाई के लिए सीता ग्रामर स्कूल मलेरकोटला (मलेरकोटला), बढिय़ा माहौल बनाए रखने और पानी की आपूर्ति और सही प्रयोग के लिए एस.जी.आर.एम. सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल ज़ीरा (फिऱोज़पुर) और पखानों के लिए सरकारी मिडल स्कूल किंगरा (फरीदकोट) स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से नवाजा गया।

नींबू से कैसे बढ़ाएं चेहरे का निखार।

इस मौके पर प्रदीप कुमार अग्रवाल डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा पंजाब, कुलजीत पाल सिंह माही डी.पी.आई. सेकंडरी शिक्षा, डॉ. मनिन्दर सिंह सरकारिया डायरैक्टर एस.सी.ई.आर.टी., गुरजीत सिंह डिप्टी एस.पी.डी. और स्टेट नोडल अधिकारी स्वच्छ विद्यालय मुहिम और अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY