शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला द्वारा पाँच सरकारी स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर रखने की मंजूरी

चंडीगढ़, 9 दिसंबर:
पंजाब सरकार ने राज्य के शैक्षिक संस्थानों का नाम शहीदों और अहम शख़्िसयतों के नाम पर रखकर उनको सत्कार देने की नीति के अंतर्गत राज्य के पाँच स्कूलों को शहीदों का नाम देने का फ़ैसला किया है।

 

क्या कहते हैं आपके सितारे आज का राशिफल 8 दिसंबर 2020

इस कार्य को अमल में लाने सम्बन्धी मंजूरी देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने आज यहाँ बताया कि देश की रक्षा के लिए खुद को कुर्बान करने वाले शहीदों का पूरा राष्ट्र ऋणी है। उनकी याद को शाश्वत बनाए रखना और उनको बनता मान-सम्मान देना हमारा प्रारंभिक फज़ऱ् है। उन्होंने बताया कि इसी नीति के अंतर्गत जि़ला पठानकोट के दो सरकारी स्कूलों; सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, नरोट जैमल सिंह और सरकारी एलिमेंट्री स्कूल, गाँव अखवाना का नाम बदलकर क्रमवार शहीद मेहर सिंह वीर चक्र सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, नरोट जैमल सिंह और शहीद मनजीत सिंह सरकारी एलिमेंट्री स्कूल, अखवाना रखने सम्बन्धी मंजूरी दी गई है।
इसी तरह सरकारी हाई स्कूल, चूसलेवड़ (जि़ला तरन तारन) का नाम शहीद नायक करमजीत सिंह सेना मैडल सरकारी हाई स्कूल, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़कियाँ) माल रोड, बठिंडा का नाम शहीद मेजर रवि इन्दर सिंह संधू सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़कियाँ) और जि़ला पटियाला के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लडक़े), समाना का नाम बदलकर शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहित कुमार गर्ग सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल रखा गया है।
श्री सिंगला ने बताया कि इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जायेगा।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY