नयी दिल्ली, 21 नवंबर :
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को ‘वातायन अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मान’ से नवाजा जाएगा। राजनीति के साथ एक लेखक और कवि के रूप में पहचान रखने वाले निशंक को इसी संदर्भ में यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है।
रोगों का काल है प्राकृतिक चिकित्सा, बढ़ती है उम्र || Dr. A K Jain || Naturopathy Day ||
नयी शिक्षा नीति को नया आयाम देने वाले निशंक ने 75 से ज्यादा पुस्तकें लिखी हैं जिनका कई विदेशी भाषाओं में अनुवाद हो चुका है। ‘वातायन’ नामक संस्था कवियों, लेखकों औऱ कलाकारों के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियां करती है तथा गैर-अंग्रेजी लेखकों को अंतर्राष्ट्रीय मंच देती है। ‘वातायन-यूके सम्मान’ का आयोजन 21 नंवबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए किया जाएगा।
-Nav Gill/ Agency