फतेहाबाद
एक शातिर ब्लैकमेलर महिला द्वारा पुलिस कर्मी को अपना निशाना बनाने का मामला सामने आया है। इस महिला को फतेहाबाद सिटी पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को हनीट्रैप के जाल में फंसा कर ब्लैक मेलिंग के जरिए 1 लाख रुपये ऐंठने के मामले में गिरफ्तार किया है। सिटी थाना के एसएचओ यादविंदर सिंह के मुताबिक आरोपी महिला से कोर्ट में शिकायतकर्ता पुलिसकर्मी की जान पहचान हुई थी और बाद में दोनों के बीच करीब 1 साल से संबंध रहे। पुलिस के अनुसार पिछले कुछ समय से आरोपी महिला पुलिसकर्मी को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने लगी और पैसों की मांग की। शिकायतकर्ता पुलिसकर्मी ने आरोपी महिला को पैसे नहीं होने पर खाली चेक दिए और बाद में 50 हजार रुपए नगद देने का वादा किया। एसएचओ ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और आज फतेहाबाद में एमएम एम कॉलेज के पास आरोपी महिला को शिकायतकर्ता पुलिसकर्मी से 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद अब आगामी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी देखें….आखिरकार आ ही गया सच सामने || Dr. Biswaroop Roy Chowdhury ||
फतेहाबाद से किशोर कुमार की रिपोर्ट