चंडीगढ़, 17 मई:
विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से आज पंजाब सरकार को 100 आक्सीजन कन्संट्रेटर प्रदान किये गए।
स्वास्थ्य विभाग के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भरोसा दिया है कि वह कोविड-19 मामलों के एक्टिव मामलों का पता लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए पंजाब सरकार और इसके जिला अधिकारियों, स्वास्थ्य देखभाल और फ्रंटलाईन कर्मचारियों और वालंटियरों के साथ मिल कर काम करते रहेंगे।
पौराणिक मान्यताएं और वैज्ञानिक तर्क, क्यों बैठती हैं औरतें दाहिनी ओर || Dr. kabir ||
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से रियल टायम में महामारी/स्थिति सम्बन्धी निगरानी और मूल्यांकन और किट, दवा, टीका, और जीवन बचाने वाली दवा की उपयुक्त पहुँच को यकीनी बनाने और बीमारी की रोकथाम के लिए सबूत आधारित सन्देशों को संचारित करने के लिए स्रोतों में विस्तार किया गया है।
-NAV GILL