ओस्लो : भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं. अंशु मलिक इस मैच के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
आज (7th october 2021 ) का इतिहास || Aaj ka itihas || HISTORY||
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप नॉर्वे के ओस्लो में हो रही है। 57 किग्रा भार वर्ग में 19 वर्षीय पहलवान अंशु मलिक ने यूक्रेन की जूनियर यूरोपीय चैंपियन सोलोमिया विंक को 11-0 से हराकर इतिहास रच दिया। अंशु की यह ऐतिहासिक जीत इसलिए भी खास है क्योंकि वह कोहनी में दर्द के बावजूद खिताब की दौड़ में पहुंची हैं।
बुखार होते ही तुरंत करें … ऐसे जल्दी होगा ठीक || Dr. Vijata Arya || Bukhar ||
फाइनल में पहुंचने की जद्दोजहद करते हुए अंशु मलिक ने प्री-क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की निलुफर रेमोवा को एकतरफा मुकाबले में हराया। इससे पहले, विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कुल चार भारतीय महिला पहलवानों ने पदक जीते हैं। इनमें गीता वोग्ट और बबीता वोग्ट ने 2012 में, पूजा ढांडा ने 2018 में और विनेश वोग्ट ने 2019 में पदक जीते हैं। लेकिन इन सभी ने कांस्य पदक जीते।
-NAV GILL