विधान सभा स्पीकर द्वारा मुख्यमंत्री को नहरों को पक्का करने के मामले पर फरीदकोट निवासियों की चिंताएं विचारने की अपील

चंडीगढ़ : पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने नहरों को पक्का करने से वातावरण को हो रहे नुकसान के सम्बन्ध में फरीदकोट की अलग-अलग संस्थाओं की चिंताओं संबंधी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अवगत करवाया और उनको इन चिंताओं का हल करने की अपील की।

How to avoid the side effect of 5G? 5G के Side Effect से कैसे बचे ?

सोसायटी फार इकालोजीकल एंड इनवायरमैंट रिसोर्स फरीदकोट और जल जीवन बचाओ मोर्चा और दूसरे लोगों की तरफ से नहरें पक्का करने से वृक्षों को हो रहे नुकसान का मुद्दा पिछले दिनों विधान सभा स्पीकर के समक्ष उठाया गया, जिस पर उनकी तरफ से आज मुख्यमंत्री को इस मसले का हल करने की विनती की गई।

Don’t make a mistake unintentionally on Diwali. दिवाली पर अनजाने में की गलती कहीं तकलीफ़ न बन जाए।

उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि हरियाली और वातावरण को बचाने के लिए फरीदकोट इलाके के लोगों की तरफ से राजस्थान फीडर और सरहिन्द फीडर नहरों की पटड़ियों पर वृक्ष लगा कर और उनकी देख-रेख करके इलाके को हरा-भरा बनाया गया है। उन्होंने शंका प्रकट की कि नहरों के किनारों को कंक्रीट के साथ पक्का किया जा रहा है, जिससे पानी ज़मीन में रिसने से हट जायेगा। उन्होंने कहा कि फरीदकोट या आसपास के इलाकों में कहीं भी सेम नहीं है, जिस कारण वृक्षों को काटना सही नहीं होगा।

Decorate Diwali like this. Vastu tips for happiness and prosperity of the house. सजावट वास्तु टिप्स

उन्होंने अपील की कि यदि पूरी तरह काम रोका नहीं जा सकता तो भोलू वाला पुल से लेकर मचाकी मल्ल सिंह वाला के पुल तक नहर पक्की न की जाये जिससे वातावरण और मानवता को काफ़ी हद तक बचाया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY