विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी,बोर्ड ने छात्रों पर छोड़ा फैसला,पेपर देना न देना अब छात्रों की मर्जी

-दसवीं के परीक्षार्थियों से भरवाया जा रहा अंडरटेकिंग फार्म
-विज्ञान के पेपर को लेकर ली जा रही है छात्रों की राय
-इसी के आधार पर दसवीं का नतीजा होगा घोषित

इसे भी देखें…मास्क और पीपीई किट ने डर फैलाया ताकि वसूली ज्यादा हो…और मीडिया खामोश है ||Dr. Tarun Kothari ||
कोरोना संकट के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण इस वर्ष बोर्ड की दसवीं व बाहरवीं कक्षा की कई परीक्षाएं नहीं ली जा सकी है। जिसके कारण अब तक बच्चों का रिजल्ट भी घोषित नहीं हुआ। बोर्ड द्वारा कई बार बकाया परीक्षा लिए जाने की,तो कभी बिना परीक्षा के ही रिजल्ट घोषित किए जाने की चर्चाओ से बोर्ड के साथ साथ छात्र व अभिभावक भी असमंजस की स्थिति में है। ऐसे में अब बोर्ड द्वारा परीक्षा उन्हीं बच्चों की ली जाएगी जो 11वीं में विज्ञान विषय लेंगे। ऐसे बच्चों को लिखित में देना होगा कि वह 11वीं में विज्ञान विषय लेंगे। उसी आधार पर परीक्षा लेकर फिर परिणाम जारी किया जाएगा।

जानकारी देते हुए रादौर के सरकारी स्कूल की अध्यापिका ने बताया कि बच्चों से अंडर टेकिंग का एक फार्म भरवाया जा रहा है कि व विज्ञान का पेपर देना चाहते हैं या नहीं।

इसे भी देखें…लाॅकडाउन को लेकर बड़ी ख़बर, फिर से कब लगेगा लाॅकडाउन ?कौन सी सेवाएं रहेंगी जारी ?सम्पूर्ण जानकारी

विज्ञान विषय की परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा बार बार बदले जा रहे फैसलों से अध्यापको के साथ साथ विद्यार्थी भी दुविधा में है। अब देखना होगा की बोर्ड का यह नया फैसला कितना कारगर साबित होता है।

हरियाणा के रादौर से कुलदीप सैनी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY