चंडीगढ़, 11 नवंबर:
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की मुश्किलों को देखते हुए राज्य स्तर की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एन.टी.एस.ई., स्टेज-1) के लिए पंजीकरण हेतु पोर्टल 11 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक फिर खोलने का फ़ैसला लिया है। यह परीक्षा 13 दिसंबर 2020 को होगी। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण www.epunjabschool.gov. in पोर्टल पर करवाया जा सकता है।
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार यह परीक्षा दसवीं में पढऩे वाले बच्चे दे सकते हैं। यह परीक्षा देने के लिए अनुसूचित जातियों, अनुसूचित कबीलों और विकलांग विद्यार्थियों के नौवीं कक्षा में 55 प्रतिशत और अन्य श्रेणियों के लिए 70 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
प्रवक्ता के अनुसार एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली द्वारा ली जाने वाली स्टेज-2 की परीक्षा पास करने वाले लगभग दो हज़ार विद्यार्थियों को एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा छात्रवृत्ति दी जाएगी। 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति 1250 रुपए प्रति महीना, स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए 2000 रुपए प्रति महीना और अन्य कक्षाओं के लिए यू.जी.सी. के नियमों के अनुसार मिलेगा। इस छात्रवृत्ति के लिए केंद्र सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार आरक्षण होगा।
-Nav Gill