वित्त विभाग द्वारा संत अतर सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसज़ के लिए 71 करोड़ रुपए जारी: हरपाल सिंह चीमा

मेडिकल कॉलेज के लिए 1020 पद सृजन करने को भी मंजूरी दी
चंडीगढ़: वित्त, योजना, आबकारी एवं कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज यहाँ कहा कि वित्त विभाग ने संत बाबा अतर सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसज़, मस्तुआना साहिब, संगरूर के लिए 71 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं, जिससे इस अति महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट के काम को समयबद्ध ढंग से मुकम्मल किया जाना सुनिश्चित बनाया जा सके।
आंखें खोल देंगी वकील की बातें ऐसी धारा, हर किसी के लिए जानना जरूरी, महिलाएं व पुरुष देखें
यहाँ जारी एक प्रेस बयान में हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण 31 मार्च, 2023 तक मुकम्मल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग ने इस संस्थान के लिए 1020 पद सृजन करने की मंजूरी भी दे दी है और अगले साल 1 अप्रैल से शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एम.बी.बी.एस. की सीटों वाला यह कॉलेज समूचे क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा के केंद्र के रूप में उभरेगा।
बिना Operation के ऐसे निकलेगी पथरी Gall Bladder से | Dr. pankaj
इस मेडिकल कॉलेज के लिए जारी अनुदान संबंधी संक्षिप्त जानकारी देते हुए स. चीमा ने कहा कि लडक़ों और लड़कियों के होस्टल के निर्माण के लिए संस्थान को 49.98 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं और मौजूदा सिविल अस्पताल, संगरूर के विस्तार और सिविल अस्पताल में अतिरिक्त मंजिल के निर्माण के लिए 21.19 रुपए जारी किए गए हैं।
दवाई न लेने से भी ठीक होगी बड़ी से बड़ी बीमारियां | Dr. Biswaroop roy chowdhury
यहाँ वर्णनयोग्य है कि मस्तुआना साहिब में 25 एकड़ क्षेत्रफल में संत अतर सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसज़ बनने जा रहा है, जिस पर लगभग 345 करोड़ रुपए की लागत आएगी। सिविल अस्पताल संगरूर को भी मेडिकल कॉलेज के साथ जोड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY