वित्त विभाग द्वारा तीन उच्च शिक्षा संस्थाओं को 15 करोड़ रूपये जारी करने की मंजूरी

चंडीगढ़: वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहाँ बताया कि वित्त विभाग ने इस हफ्ते तीन उच्च शिक्षा संस्थाओं के लिए 15 करोड़ रुपए जारी करने की मंजूरी दे दी है।
दिल की बिमारी की असल वजह आई सामने || Dr.Biswaroop Roy Chowdhury
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि वित्त विभाग ने माझा क्षेत्र की दो उच्च शिक्षा संस्थाओं के लिए 8.5 करोड़ रुपए जारी करने को मंजूरी दी गई है; जिसमें श्री गुरु तेग़ बहादुर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, कैरों, तरन तारन के निर्माण कामों के लिए 6.75 करोड़ रुपए और आई. आई. एम, अमृतसर के लिए 1.71 करोड़ रुपए जारी करने को मंजूरी दी गई।
ऐसे होता है Diabetes और BP जड़ से ठीक || Dr. Biswaroop Roy Chowdhury
स. चीमा ने आगे बताया कि वित्त विभाग ने डॉ. बी. आर. अम्बेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल सायंसिज़, मोहाली को वित्तीय साल 2022-23 के लिए प्रवानित बजट में से 6.50 करोड़ रुपए की बकाया राशि एकमुशत रकम के तौर पर जारी करने की मंजूरी दे दी है।
शापित ! पर सबसे बेष कीमती हीरे की कहानी | Curse of Kohinoor Diamond
वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य की शैक्षिक संस्थाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है जिससे इन संस्थाओं को फंडों की कोई कमी न आए।

LEAVE A REPLY