विजीलैंस ब्यूरो ने 5,000 की रिश्वत लेते हुए सिपाही को रंगे हाथों दबोचा

चंडीगढ़: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज पुलिस चौकी सिविल अस्पताल, बठिंडा में तैनात सिपाही जसवंत सिंह को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त सिपाही को शिकायतकर्ता सुखमंदर सिंह निवासी गाँव मेहता, जि़ला बठिंडा की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त सिपाही ने उसके रिश्तेदार को एक शिकायत के मामले में राज़ीनामे के बाद रिहा करने और राज़ीनामे की कापी देने के बदले उससे 15,000 रुपए की रिश्वत की माँग की थी परन्तु सौदा 10,000 रुपए में तय हो गया और 5,000 रुपए पहली किश्त के तौर पर पहले ही दिए जा चुके हैं।
विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त मुलजिम सिपाही को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में दूसरी किश्त के तौर पर 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग -अलग धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।

LEAVE A REPLY