विजीलैंस ब्यूरो ने आर. टी. ए. बठिंडा के मुलाज़िम को 7500 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों किया काबू

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनाई ज़ीरो सहशीलता की नीति को मुख्य रखते हुये पंजाब विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से चलाई मुहिम के दौरान सोमवार को आर. टी. ए. बठिंडा में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर भलवान सिंह को 7500 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया।
आंखें खोल देंगी वकील की बातें ऐसी धारा, हर किसी के लिए जानना जरूरी, महिलाएं व पुरुष देखें
आज यहाँ यह जानकारी देते हुए पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुलजिम भलवान सिंह को रघबीर सिंह निवासी मानसा की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है जोकि मिनी बसों का मालिक है। विवरण देते हुये उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के दफ़्तर पहुँच कर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उक्त मुलाज़िम उसकी बस के पर्मिट की कॉपी देने के बदले 7500 रुपए की माँग कर रहा है।
बिना Operation के ऐसे निकलेगी पथरी Gall Bladder से | Dr. pankaj
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत में दर्ज तथ्यों की जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की एक टीम ने मुलजिम भलवान सिंह को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में 7500 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्धी मुलजिम के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 के अंतर्गत मुकदमा नंः 6 तारीख़ 08. 08. 2022 को विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा में दर्ज किया गया है और आगे जांच जारी है।

LEAVE A REPLY