चंडीगढ़ : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत आज जि़ला संगरूर की तहसील दिड़बा में तैनात रजिस्ट्री क्लर्क जसपाल सिंह को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि रजिस्ट्री क्लर्क जसपाल सिंह को सुखदेव सिंह निवासी गाँव सूलर, जि़ला संगरूर की शिकायत पर काबू किया गया है।
घर बैठे करें बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज || Dr.Biswaroop Roy Chowdhury
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से संपर्क कर दोष लगाया है कि मुलजिम उससे ज़मीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए 10,000 रुपए की माँग कर रहा था। उसकी सूचना की पड़ताल करने के उपरांत पटियाला रेंज की विजीलैंस टीम ने जाल बिछाकर कथित दोषी क्लर्क को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही काबू कर लिया।
वजन न बढ़ने की परेशानी होगी ठीक, महीनों में बढ़ेगा वजन | Weight gain
उन्होंने बताया कि दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है।