विजीलैंस ब्यूरो द्वारा टैक्स चोरी घोटाले का दोषी एजेंट सोढी गिरफ़्तार

घर से तलाशी के दौरान 21 लाख की नकदी बरामद, अदालत द्वारा 6 दिनों का पुलिस रिमांड

चंडीगढ़: राज्य से भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के मंतव्य से विजीलैंस ब्यूरो पंजाब द्वारा चलाई गई मुहिम के दौरान अधिकारियों के साथ मिलकर टैक्स नाकों से चोरी गाड़ीयाँ निकालने वाले मुख्य एजेंट (पासर) रजिन्दर सिंह सोढी उर्फ लवली को आज अम्बाला, हरियाणा से गिरफ़्तार कर उसके घर से भारी नकदी बरामद की है। वह राज्य में आबकारी और कराधान अधिकारियों की मिलीभुगत के साथ जीएसटी की चोरी के द्वारा सरकारी खजाने को बड़ा नुकसान पहुँचाने के मामले में वांछित था।

बीमार होने की असल वजह आई सामने Dr. Biswaroop roy chowdhury का बड़ा खुलासा

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए आज यहाँ पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस घोटाले सम्बन्धी एफ.आई.आर. नम्बर 8 तारीख़ 21.08.2020 को आई.पी.सी. की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120-बी, 201 और भ्रष्टाचार निवारक कानून की धारा 7, 7(ए) और 8 के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो मोहाली के उडन दस्ता-1 पुलिस थाने में मामला दर्ज किया हुआ है।

तनाव के वक्त कुछ न कुछ खाने की आदत कितनी सही ? | Food Eating | Tension

अधिक विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि नाकों से चोरी-छिपे गाडिय़ाँ निकालने वाले एजेंटों (पासर) को जी.एस.टी. टैक्स से बचने के रास्ते बनाने के साथ-साथ कच्चे माल (लोहे का स्क्रैप) और तैयार माल लेकर जाने वाले वाहनों की चैकिंग के दौरान जुर्माने की कम रकम वसूल कर राज्य के खज़ाने को सेंध लगाने के दोष अधीन पंजाब जीएसटी/आबकारी और कराधान विभाग के अधिकारियों और एजेंटों/बिचोलियों के विरुद्ध यह मामला दर्ज किया गया था।

khulasa news ka : America का Action, कांपने लगे आतंकी | Ayman Al-Zawahiri Halaaq | Us Drone attack

उन्होंने बताया कि इस मामले की जाँच के दौरान आबकारी और कराधान विभाग के कुछ अधिकारियों और एजेंटों को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है। उन्होंने आगे कहा कि यह एजेंट/बिचोलियों के इस मंतव्य के लिए विभाग के अधिकारियों को महीनावार आधार पर मोटी रिश्वत भी देते थे।

महिलाओं की भावनाएं कहीं उन पर भारी न पड़ जाएं

प्रवक्ता ने आगे बताया कि उक्त दोषी पासर रजिन्दर सिंह सोढी की गिरफ़्तारी के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने दोषी के घर की तलाशी ली, जिस दौरान विजीलैंस की टीम ने गवाहों की हाजिऱी में 21,65,241 रुपए की भारी नकदी बरामद की है। इस सम्बन्धी अगली तफ्तीश के दौरान और पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त दोषियों का विजीलैंस ब्यूरो द्वारा मामले की और पूछताछ के लिए समर्थ अदालत से 6 दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल कर लिया है।

LEAVE A REPLY