विजीलैंस ने 5,000 रुपए की रिश्वत लेता ए.एस.आई. रंगे हाथों दबोचा

चंडीगढ़, 6 मार्च:
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज थाना डिवीजऩ नंबर 6, जालंधर शहर में तैनात असिसटेंट-सब-इंस्पैक्टर (ए.एस.आई.) मनमोहन कृष्ण को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त ए.एस.आई. को शिकायतकर्ता रोबिन वर्मा निवासी गुरदासपुर की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत में बताया कि एक केस में उसकी ज़ब्त की गई कार को सुपुर्ददारी पर प्राप्त करने के बदले उक्त ए.एस.आई. द्वारा 5,000 रुपए की माँग की गई है।

 

अच्छी सेहत, क्या और कैसे खाएं ? || Dr. Khadar Vali ||

विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी ए.एस.आई. को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में जालंधर से विजीलैंस की टीम ने 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो जालंधर के थाने में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY