पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने पी.एस.पी.सी.एल सब डिविजऩ मलेरकोटला, जि़ला संगरूर में तैनात जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जे.ई जगतार सिंह को शिकायतकर्ता मंगलजीत सिंह निवासी गाँव संगाली, जि़ला संगरूर की शिकायत पर 3,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि दाना मंडी में लगे बिजली के खऱाब हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के बदले जे.ई 5,000 रुपए की माँग कर रहा है। बताने योग्य है कि दोषी जे.ई उक्त ट्रांसफार्मर को बदलने के बदले पहले ही 2000 रुपए पहली किश्त के तौर पर हासिल कर चुका था।
विजीलैंस की तरफ से शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी जे.ई को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 3,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग -अलग धाराओं के अंतर्गत पटियाला स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थाने में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।