23 June 2021,
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या और नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से जुड़े पीएनबी घोटाले के मामलों में खोए हुए धन का लगभग 40% बैंकों द्वारा वसूल किया गया है, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा।
23 जून का इतिहास || history ||
इसने कहा कि ₹9,041.5 करोड़ की कुर्क/जब्त संपत्ति बैंकों को हस्तांतरित की गई। कुल मिलाकर, माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने बैंकों को कुल 22,586 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया।
-NAV GILL