बेंगलुरु, 21 नवंबर :
वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया शुक्रवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) में अपनी पहली उड़ान भरते हुए। एचएएल के अनुसार हेलीकॉप्टर ने पूर्वाह्न 11.45 बजे उड़ान भरी और करीब एक घंटा आसमान में रहा।
बिना दवाई के भी कम हो सकता है मोटापा || Dr.Joginder Tyger ||
वायु सेना प्रमुख के साथ एचएएल के उप प्रमुख टेस्ट पायलट, विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) एसपी जॉन भी थे। एयर चीफ मार्शल ने एलसीएच परियोजना के सभी हितधारकों को शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘यह बहुत अच्छी उड़ान रही। मैं महत्वपूर्ण उड़ान विशेषताओं और पहले से लगे हुए सेंसरों की स्थिति को देख सका।’
-Nav Gill/ Agency