लॉकडाउन अवधि दौरान आर्यंस ने खोले हॉस्टलों के दरवाजे

पटियाला
आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज  ने अपने आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले सभी पीजी छात्रों के लिए कॉलेज हॉस्टल में मुफ्त रहने और भोजन प्रदान करने की घोषणा की। जो कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन अवधि के दौरान पास के पीजी में रह रहे हैं। बहुत से छात्रों को कर्फ्यू के कारण भोजन, दवाइयां, सैनिटाइजऱ, मॉस्क आदि सहित बुनियादी आवश्यकताओं की व्यवस्था करना कठिन हो रहा था। इसलिए, मैनेजमेंट ने छात्रों की आसानी के लिए छात्रावास को अस्थायी निवास के रूप में बनाने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं, मैनेजमेंट ने अन्य कॉलेजों के छात्रों के लिए भी मुफ्त भोजन और आर्यन्स हॉस्टल में रहने की घोषणा की है। जिन्हें कर्फ्यू के दौरान रहने में मुश्किल हो रही है। इस निर्णय के साथ जम्मू कश्मीर, उत्तर पूर्व, बिहार, झारखंड और अन्य राज्यों के छात्र लाभान्वित होंगे। जो लॉकडाउन की घोषणा होने पर अपने घरों में वापिस नहीं जा सके थे।

LEAVE A REPLY