कहा, पंजाब सरकार राज्य में नौजवानों को रोज़गार मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध
चंडीगढ़ : पंजाब के पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज मछली पालन विभाग में दो मछली पालन अधिकारियों और एक मछली पालक को नियुक्ति पत्र सौंपे।
Howmuch and why is copper vessel water beneficial? कितना और क्यों फायेमंद है ताम्बे के बर्तन का पानी
यहाँ पंजाब भवन में हुए समागम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने नव-नियुक्त मुलाज़िमों को मुबारकबाद देते हुये समर्पण भावना और ईमानदारी के साथ काम करने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के नौजवानों को अधिक से अधिक रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।
Do not let OTT dominate you. The series will remain there but what to do for eyesight. ओटीटी को खुद.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने सात महीनों के अरसे के दौरान जहाँ 18,543 नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ प्रदान की हैं, वहीं शिक्षा विभाग में 8736 ठेका-आधारित अध्यापक पक्के किये हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 28,000 और ठेका-आधारित कर्मचारियों को भी पक्का करने सम्बन्धी कार्यवाही भी आरंभ कर दी गई है।